सरकार का बड़ा फैसला: इमरजेंसी के समय जेल गए लोगों को मिलेगी पेंशन

सरकार का बड़ा फैसला: इमरजेंसी के समय जेल गए लोगों को मिलेगी पेंशन

मुंबई। महाराष्ट्र की नई सरकार ने आज आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का ऐलान किया है। राज्य में पेट्रोल पांच रुपये और डीजल तीन रुपये सस्ता हो गया है। साथ ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने साल 1975 में लगी इमरजेंसी के समय जिन लोगों को जेल में बंद किया गया था उन्हें अब पेंशन दी जाएगी।महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने साल 1975 में लगी इमरजेंसी के समय जिन्हें भी जेल में बंद किया गया था उन्हें पेंशन देने का ऐलान किया है। राज्य में कुल 3600 ऐसे लोग अभी हैं। डिप्टी मुख्यमंत्री के पिता भी दो साल और दो महीने उस वक्त जेल में रहे थे। पेट्रोल-डीजल की बात की जाए तो सरकार ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल के दाम 5 रुपए घटे, डीजल भी 3 रुपये हुआ सस्ता
वहीं शिंदे सरकार ने किसानों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो किसान नियमित तौर पर कर्ज का भुगतान करते हैं उन्हें 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था। इसमें जिन किसानों की पूर्व परिस्थिति में नुकसान भरपाई सरकार ने की थी उन्हें शामिल नहीं किया गया था, अब ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
गौर हो कि शिंदे सरकार के तेल के दामों को कम करने के ऐलान के साथ ही पेट्रोल अब 106.35 रुपये में लोगों को मिलेगा। जिसकी कीमत अभी 111.35 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर फिलहाल है जो 94.28 रुपये लीटर लोगों को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को अब और भी रफ्तार मिलने वाली है। सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार ने आज इस प्रोजेक्ट के लिए सभी तरह की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |