सरकार का आया बड़ा फैसला: कक्षा 8वीं दसवी व बारहवी के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट्स - Khulasa Online

सरकार का आया बड़ा फैसला: कक्षा 8वीं दसवी व बारहवी के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट्स

सरकार का आया बड़ा फैसला: कक्षा 8वीं दसवी व बारहवी के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट्स
बीकानेर। कक्षा 8वीं, दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को पांच साल से टेबलेट मिलने का इंतजार है। शिक्षा विभाग ने अंतिम बार 2017-18 के शिक्षा सत्र के मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण किया था। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद लेपटॉप की जगह टेबलेट देने की घोषणा की। पहले एक साल के टेबलेट का वितरण लंबित था, इसी बीच कोरोना आने से दो शिक्षा सत्रों में लेपटॉप का वितरण टाल दिया गया। इसके बाद दो शिक्षा सत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को एक साथ टेबलेट वितरण की बात चली, लेकिन वितरित नहीं किए गए। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले दो सत्रों के 55 हजार मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण के लिए कार्यवाही आगे बढ़ी है। शिक्षा विभाग को सरकार से 120 करोड़ रुपए का बजट भी मिल गया है। शिक्षा विभाग अब शिक्षा सत्र2021-22 तथा 2022-23 के आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों कोटेबलेट का वितरण शीघ्र ही करेगा।।टेबलेट खरीद के ऑर्डर जारीशिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 55 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को देने के लिए टेबलेट खरीद के ऑर्डर दिएजा चुके हैं। संबंधित फर्म टेबलेट में प्रोग्रामिंग कर उपलब्ध करवा देगी, इसके बाद वितरण शुरू किया जाएगा। जुलाई में स्कूलखुलने के कुछ समय बाद विद्यार्थियों के हाथ टेबलेट पहुंचने की उम्मीद है।

शिक्षा निदेशालय और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से राजस्थान पत्रिका ने दो शिक्षा सत्र के ही विद्यार्थियों को टेबलेट देने केबारे में जानकारी चाही, लेकिन सभी अधिकारियों ने कुछ भी नहीं बोलने की हिदायत के चलते बताने से मना कर दिया। असल मेंप्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से आठवीं बोर्ड, दसवीं और बारहवीं बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों की सूची मांगने पर पताचला कि शिक्षा सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के 55 हजार 727 विद्यार्थियों को ही टेबलेट दिए जाएंगे। इसमें 2021-22 के 27हजार 861 तथा 2022-23 के 27 हजार 866 मेधावी विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26