सरकार का बड़ा ऐलान, 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का प्लान नहीं





दिल्ली।कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। करीब सात लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि तीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी यह वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सराकर ने अगामी 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन कर दिया है। लेकिन, इसी बीच लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार का कहना है कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का प्लान नहीं है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है उसे देखकर मैं हैरान हूं। जगह-जगह चर्चाएं हो रही है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है। कैबिनेट सेक्रेटरी के इस ऐलान से लोगों को जरूर राहत मिलेगी। क्योंकि, इन दिनों लॉकडाउन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई रिपोर्ट और मीडिया रिपोट्र्स में कहा जा रहा है कि देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी।


