पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे से बंगला खाली नहीं कराएगी सरकार

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे से बंगला खाली नहीं कराएगी सरकार

खुलासा न्यूज़, जयपुर। राज्य सरकार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से राजधानी जयपुर का बंगला नं. 13 खाली नहीं कराएगी। उन्हें एमएलए कोटे से यह बंगला आवंटित किया जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकारजल्द ही पॉलिसी (क्कशद्यद्बष्4) बनाने जा रही है। यह जानकारी महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने सोमवार को हाई कोर्ट में दी। वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद डांडिया की ओर से हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को जस्टिस सबीना की खण्डपीठ में सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सरकारी वाहन और अन्य सभी सुविधाएं लौटा दी हैं। इसके अलावा जिस बंगले में वो रह रही हैं, वह सरकार उन्हें एमएलए कोटे से आवंटित करने जा रही है। इसे लेकर जल्दी ही पॉलिसी बनाई जाएगी. इसके अलावा पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाडिय़ा को बंगला खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस भेजा जा चुका है।

Join Whatsapp 26