रीट परीक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर बिना आईडी कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

रीट परीक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर बिना आईडी कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

जयपुर। रीट परीक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। इस बार रीट परीक्षा ड्यूटी में केवल सरकारी कार्मिक ही लगाए जाएंगे। परीक्षा कार्यों में लगाए जाने वाले इन 15 हजार अधिकारी—कर्मचारियों के अलग से आइडी कॉर्ड बनाए जाएंगी। इन्हीं आइडी कार्ड से उनकी एंट्री होगी। परीक्षा संबंधी कार्यों में जीपीएस लगे वाहन काम में लिए जाएंगे। वहीं स्ट्रांग रूम से लेकर प्रश्न—पत्र वितरण तक की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2022) 23 व 24 जुलाई को होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर आवंटित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर आवेदन क्रमांक, पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिले का पता लगा सकेंगे। बोर्ड सचिव व रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक प्रथम स्तर व दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। 24 जुलाई को दोनों पारियों में द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिए जाएगा। सुबह की पारी में सुबह 9 व दोपहर की पारी में 2 बजे केन्द्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।
जयपुर में 219 परीक्षा केन्द्रों पर देंगे परीक्षा :
जयपुर में रीट के लिए 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल प्रथम में 72 हजार 553 और लेवल द्वितीय में 2 लाख 78 हजार 160 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के पेपर ट्रेजरी के अतिरिक्त अन्य सुरक्षित स्थान पर रखे जाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |