Gold Silver

कोचिंग संस्थानों के लिए इसी सत्र में बिल लाएगी सरकार

कोचिंग संस्थानों के लिए इसी सत्र में बिल लाएगी सरकार
जयपुर। कोचिंग संस्थानों में काउंसलर की नियुक्ति से जुड़े सवाल को लेकर गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने कोचिंग सेंटर्स में काउंसलर्स नहीं रखने को लेकर सवाल उठाए। इसी दौरान हंगामा हो गया।
धारीवाल का सवाल लंबा हो रहा था और स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप सवाल पूछिए, भाषण मत दीजिए। इस दौरान धारीवाल की भाजपा विधायकों से भी बहस हो गई। नेता प्रतिपक्ष ने बीच में टोकाटाकी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री ही सदन में बाधा डाल रहे हैं।
धारीवाल बोले- सरकार को कोचिंग सेंटर्स चेक क्यों नहीं किए
शांति धारीवाल ने कोचिंग संस्थानों में काउंसलर रखने की केंद्र की गाइडलाइन के बावजूद इसका पालन नहीं होने पर सवाल उठाया। धारीवाल ने कहा की सरकार ने कोचिंग सेंटर्स में जाकर यह चेक क्यों नहीं किया कि कहां काउंसलर है या नहीं।
राज्य सरकार कोचिंग सेंटर्स को लेकर बिल इसी सत्र में लाएगी
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- कोचिंग सेंटर में पढऩे वाले बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए काउंसलर रखने का प्रावधान है। जयपुर, कोटा, जोधपुर में काउंसलर रखे भी गए हैं। राज्य सरकार कोचिंग सेंटर्स को लेकर बिल भी लाने जा रही है। यह बिल इसी सत्र में लाया जाएगा। अभी जब तक बिल नहीं आ जाता, तब तक सरकार के पास कोचिंग सेंटर में जाकर दखल देने का कानूनी अधिकार नहीं है। हम कोचिंग सेंटर्स पर जाकर दादागिरी नहीं कर सकते।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों के मामले पर सरकार जवाब देगी
विधानसभा में आज (गुरुवार) फिर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों के मामले की गूंज रहेगी। सदन में पहली बार सरकार की तरफ से इस मामले में सरकार की ओर से जवाब आएगा। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कल (बुधवार) इस बारे में समय तय किया था। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम कई बार यह बयान दे चुके हैं कि किसी मंत्री विधायक का फोन टैप नहीं हुआ।
विधानसभा में आज से बजट पर चार दिन बहस होगी। अगले सप्ताह बजट बहस पर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी जवाब देंगी। बजट बहस पर कांग्रेस और विपक्षी विधायक कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।

Join Whatsapp 26