
राजकीय उ. मा. साधासर में 67 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन






खुलासा न्यूज़ । जसरासर। साधासर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 67 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग (17 वर्ष) का आयोजन हुआ। गांव के गणमान्य नागरिको ने गांव के बड़े भामाशाह व समाजसेवी स्व.भगवानाराम जी तर्ड की स्मृति में सभी खिलाड़ियों, आयोजनकर्ता शिक्षको व बाहर से आए हुए अतिथियों को प्रतियोगिता की याद के तौर पर बैग व सम्मान राशि उपहार स्वरूप भेंट की गई। आयोजन में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड, सरपंच रामचंद्र सिद्ध, पूर्व सरपंच भंवरलाल तर्ड, पूर्व सरपंच रामकिशन तर्ड, मास्टर भागीरथ चौधरी, महीराम तर्ड, आस पास के गांवों के समस्त जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।


