50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को रिटायर करेगी सरकार

50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को रिटायर करेगी सरकार

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने भ्रष्ट पुलिसवालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई को शुरू कर दिया है. डीजीपी मुख्यालय ने ऐसे नाकारा पुलिसवालों की सूची भेजने के लिए सभी इकाइयों के प्रमुखों, सभी आईजी रेंज और एडीजी जोन को पत्र लिखा है. पत्र में 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए है.
पुलिसकर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए स्क्रीनिंग होगी:
ऐसे में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए स्क्रीनिंग होगी. योगी सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस में भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. उन पुलिसकर्मियों की छंटनी की जाएगी जो 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं.
निजी मॉल के बाहर खड़ी फॉच्र्यूनर कार को लेकर अज्ञात बदमाश हुआ रफूचक्कर
योगी सरकार ने दिया था सूची बनाने का आदेश:
बता दें कि इससे पहले भी खबर आई थी कि यूपी सरकार 50 साल से ज्यादा आयु वाले कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा करने जा रही है. समीक्षा में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं करने वाले कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति होगी. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों और सचिवों से 50 की आयु पार कर चुके स्टाफ के कामकाज की समीक्षा करने को कहा गया है. ऐसे कर्मचारियों की 31 जुलाई तक सूची तैयार करने के लिए कहा गया था.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |