स्प्रे चढऩे से सरकारी शिक्षक की मौत

स्प्रे चढऩे से सरकारी शिक्षक की मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव ढाढऱ में खेत में काम करते समय सरकारी टीचर की कीटनाशक के प्रभाव से तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। शव को मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि ढाढऱ निवासी मृतक बजरंगलाल दांदू के सरकारी स्कूल में टीचर था। वह बुधवार को अवकाश पर थे और खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान बजरंगलाल की कीटनाशक के प्रभाव से तबीयत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में उन्हें गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बजरंगलाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर बुधवार देर शाम परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |