
सरकारी टीचर पर रेप का आरोप, सात साल से थी दोनों की जान पहचान






खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके के एक सरकारी टीचर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि वह करीब सात साल से आरोपी के संपर्क में है। इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया। उसके फोटो और वीडियो भी तैयार कर लिए। किसी को बताने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी उसे विवाह कर लेने का झांसा देता रहा। पीडि़ता ने बताया कि वह श्रीकरणपुर के एक गांव में कार्यरत है। उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी वर्ष 2016 में उसके संपर्क में आया। धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान बढऩे लगी। इस दौरान आरोपी ने उसे कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। वह आरोपी की बातों में आ गई। इसी दौरान आरोपी ने उससे रेप कर लिया तथा उसके फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद आरोपी उसे कई अलग-अलग जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। किसी को बताने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


