सरकारी स्कूलों में लगेगा श्रीकृष्ण भोग,अभिभावक की तरफ से होगा आयोजन, 31 को होगी मेगा पीटीएम

सरकारी स्कूलों में लगेगा श्रीकृष्ण भोग,अभिभावक की तरफ से होगा आयोजन, 31 को होगी मेगा पीटीएम

सरकारी स्कूलों में लगेगा श्रीकृष्ण भोग,अभिभावक की तरफ से होगा आयोजन, 31 को होगी मेगा पीटीएम
बीकानेर। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 31 अक्टूबर को श्रीकृष्ण भोग का आयोजन होगा। इसी दिन स्कूल में मेगा पीटीएम का आयोजन हो रहा है।ऐसे में आम लोगों को स्कूल से जोडऩे के लिए श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया जा रहा है। मेगा पीटीएम में सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) किशनदान चारण ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम के दौरान पढ़ाई के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों से बात की जाएगी। इसी दौरान मिड डे मिल के तहत श्रीकृष्ण भोग का आयोजन हो सकता है।
अभिभावक की तरफ से होगा श्रीकृष्ण भोग
किसी स्टूडेंट का जन्मदिन होने पर, अभिभावक की विवाह वर्षगांठ होने पर या अन्य किसी खुशी के मौके पर अभिभावक की तरफ से श्रीकृष्ण भोग का आयोजन होगा। परिजन चाहे तो सिर्फ मिठाई का वितरण कर सकेंगे और चाहें तो बच्चों के लिए पूरे भोजन की व्यवस्था भी कर सकते हैं। ये एक दिन का श्रीकृष्ण भोग अभिभावक की तरफ से होगा।
नए सत्र के लिए प्रयास
इस मेगा पीटीएम के दिन टीचर्स को नए अभिभावकों को स्कूल से जोडऩे का प्रयास करना होगा। इसीलिए श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया जा रहा है ताकि नए अभिभावक भी स्कूल से जुड़ें। स्कूलों में छात्र संख्या व नामांकन बढ़ाने के लिए मेगा पीटीएम में खास प्रयास किए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |