
कोरोना काल में सरकारी स्कूल बंद, सूखे राशन के साथ बंटेंगे दाल-तेल और मसाले





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संक्रमण (Covid Infection) के दौरान प्रदेश भर में स्कूल बंद हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 62 लाख बच्चों को मिड-डे मील (Mid day Meal) के तहत पके हुए भोजन की जगह सूखा राशन (Dry Ration) उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसमें अब बच्चों को सूखे राशन के साथ-साथ दाल, तेल और मसाले भी मिलेंगे, जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग (Education Department) ने पूरी कर ली है और जल्द ही बच्चों को लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर जब तक स्कूल खुलेंगे, तब तक दाल, तेल और मसाले मिलेंगे. स्कूल बंद होने के चलते शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को अब तक सिर्फ सूखा राशन ही वितरित किया जा रहा था और यह सूखा राशन भी अभिभावक स्कूलों से प्राप्त कर रहे थे. ऐसे में सूखे राशन के साथ ही अन्य सामग्री देने को लेकर भी शिक्षा विभाग की ओर से लंबे समय से कवायद चल रही थी और जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है.
स्कूल शिक्षा विभाग आयुक्त भंवर लाल (Bhanwar Lal) ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Covid Infection) के चलते मार्च से ही स्कूल बंद हैं. ऐसे में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा था लेकिन कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट (Cooking conversion cost) को लेकर लगातार असंजस की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में अब बच्चों को सूखे राशन के साथ-साथ दाल, तेल और मसाले भी वितरित किये जाएंगे.
मिड डे मील में कक्षा एक से पांच और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की दो श्रेणी के तहत कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट का निर्धारण किया गया है, उसी के अनुसार बच्चों को यह वितरित किये जाएंगे. इसके साथ ही विभाग की ओर से कुकिंग कन्वर्शन कॉस्ट (Cooking conversion cost) के तहत दी जाने वाली सामग्री को मार्च से लेकर अब तक कि सामग्री को दो या तीन चरणों में वितरित किया जाएगा.

