
खेल कोटे में फुटबॉल के खिलाड़ियों की भर्ती निकालो सरकार, ओवरएज व बेरोजगार बैठे है खिलाड़ी





बीकानेर. केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से इनदिनों विभिन्न विभागों में खेल कोटे से निकल रही भर्तियों में फुटबॉल खेल का कोटा शामिल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में इन खेल के खिलाड़ियों में काफी रोष है। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी श्याम हर्ष ने बताया कि सरकार की ओर से फुटबॉल खेल को लेकर भर्तियां काफी लम्बे समय से नहीं निकाली जा रही है ऐसे में इस खेल के खिलाड़ी ओवरऐज होने के साथ बेरोजगार भी हो रहे है। बीकानेर में ऐसे कई खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के साथ देश का नाम रोशन किया है। फ ुटबॉल नेशनल के 500 से ऊपर खिलाड़ी बीकानेर में बेरोजगार है। सरकार से मांग है कि वे हमारी पुकार सुनें और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को रोजगार उपलब्ध करावें। हर्ष ने बताया कि देश राज्य एव जिले के नाम रोशन करने में हमने कोई कमी नही छोड़ी है। अगर सरकार समय पर इन खिलाड़ियों को रोजगार नहीं देती है तो खिलाड़ियों की प्रतिभा आगे नहीं बढ़ पाएंगी। हर्ष ने बताया कि वे वर्तमान में एक प्राइवेट स्कूल में कार्यरत है और नौ बार यूनिवर्सिटी खेल चुके है।


