सरकारी रिकॉर्ड – राजस्थान में लंपी से 50 हजार पशु मरे, BJP डाटा- बीकानेर में 90 हजार गायें मरीं

सरकारी रिकॉर्ड – राजस्थान में लंपी से 50 हजार पशु मरे, BJP डाटा- बीकानेर में 90 हजार गायें मरीं

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50 हजार 366 पशुओं की लंपी बीमारी के संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 11 लाख 34 हजार 709 अब तक इससे इंफेक्टेड हुए हैं। जबकि बीजेपी पार्टी के आंकड़ा बताता है कि सिर्फ बीकानेर जिले में ही 90 हजार गायों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों को झूठा बताते हुए बीजेपी की स्टूडेंट्स विंग ABVP ने जयपुर में गौपालन विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया के निवास के बाहर गाय ले जाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘राजस्थान सरकार और प्रमोद जैन भाया मुर्दाबाद’, ‘गौमाता की रक्षा करो’, ‘लंपी को महामारी घोषित करो’ जैसे नारे लगाए गए।

बीकानेर में 90 हजार गायों की मौतें,CM को भारत जोड़ो अभियान की चिन्ता

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- लंपी वायरस राजस्थान में कहर ढहा रहा है। राजस्थान के CM राजनीतिक बयानबाजी और भारत जोड़ो अभियान की चिन्ता कर रहे हैं। गौमाता एक के बाद एक दम तोड़ती नजर आ रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीकानेर जिले के आंकड़े अपने मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मंगवाने शुरू किए हैं। बीकानेर जिले में गायों की मौत का आंकड़ा 90 हजार को क्रॉस कर रहा है। अगर सरकार को बीजेपी के आंकड़ों पर विश्वास नहीं है, तो अपने अधिकारियों से आंकड़े मंगवा ले। संक्रमण और गायों की मौत की तस्वीर साफ हो जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |