सरकार डाल रही चिकित्सा अधिकारियों पर दबाव, बीकानेर में आए 207 पॉजीटिव, बताए 65, हो रहा है बड़ा गड़बड़झाला

सरकार डाल रही चिकित्सा अधिकारियों पर दबाव, बीकानेर में आए 207 पॉजीटिव, बताए 65, हो रहा है बड़ा गड़बड़झाला

– कुशाल सिंह मेड़तिया
– स्वास्थ्य विभाग और सरकार आमजन को अंाकड़ों के फेर में उलझाने में लगी है। नतीजन कम मरीज दर्शाकर प्रदेश की कोरोना मरीजों की स्थिति में सुधार का असफल प्रयास करने में लग गई है।
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ाता जा रहा है। इस कहर के बीच कोरोना रिपोट्र्स में बड़ा गड़बड़झाला शुरू हो गया है। बीकानेर में आज यानी मंगलवार को 65 पॉजीटिव बताए गए, जबकि कुल 207 पॉजीटिव आए। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से चिकित्सा अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है कि जितने पॉजिटिव आ रहे है उनमें कुछ प्रतिशत आंकड़े ही मीडिया में जारी करे । रिपोर्ट में गड़बड़झाला होने से अब किसी को पता ही नहीं चलता है कि किस क्षेत्र में कहां पर संक्रमित मिला है। इससे लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है। बता दें कि सरकार ऐसा क्यों करना चाह रही है इसके पीछे सरकार की क्या मंशा है इसकी किसी को जानकारी तक नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैब से भेजे गए ईमेल में 207 पॉजीटिव का डाटा भेजा गया। जबकि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने सिर्फ 65 पॉजीटिव बताए। मीणा से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि रविवार से उन्हें ये आंकड़े जयपुर से मिलने लगे हैं, जो आंकड़े जयपुर से आए वही उपलब्ध करवाए गए। बता दें कि शनिवार तक जिले की रिपोर्ट सही होती थी। वहीं स्टेट की रिपोर्ट में गड़बड़झाला था। इस गड़बड़झाले की वजह स्टेट का काफी पीछे चलना था। मंगलवार को भी स्टेट की रिपोर्ट में बीकानेर में 65 पॉजिटिव बताए गए। उल्लेखनीय है कि रविवार से मीडिया को पॉजिटिव की सूची भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। जबकि अब तक जिला स्तर पर पारदर्शिता रखी जा रही थी।
बता दें कि चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों के तथ्य छुपाने का काम कर रहे है। जबकि कोरोना तथ्य छुपाने से नहीं बल्कि अधिकारियों की संक्रियता से दूर होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |