तबादले के बाद अब तक जॉइन नहीं करने वाले 40 आरएएस अधिकारियों को सरकार का नोटिस

तबादले के बाद अब तक जॉइन नहीं करने वाले 40 आरएएस अधिकारियों को सरकार का नोटिस

जयपुर। राजस्थान में प्रशासनिक तबादले के बावजूद क्र्रस् अधिकारियों ने समय पर पदभार ग्रहण नहीं किया। अब कार्मिक विभाग सख्ती के मूड में आ गया है। ४० क्र्रस् अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें उनसे समय पर पदभार ग्रहण नहीं करने का कारण भी पूछा गया है।दरअसल, शहरी निकाय के उपचुनाव के बाद बड़ी संख्या में क्र्रस् अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें से ४० अधिकारियों ने सरकार के आदेश के बावजूद नए पदों पर पदभार ग्रहण नहीं किया। इन्हें लेकर अब कार्मिक विभाग एक्शन में आ गया है।इन्हें जारी हुए नोटिस
भागीरथ साख, छोटू लाल शर्मा, नंदकिशोर राजोरा, राजकेश मीणा, रामदयाल मीणा द्वितीय, रामकुमार टाडा, रविकांत सिंह, सीमा तिवारी, चेतन त्रिपाठी, दौलतराम, देवी सिंह, गोमती शर्मा, हरि सिंह शेखावत, हरविंदर सिंह, हेमेंद्र नागर, जयसिंह द्वितीय, जनक मीणा, मणिलाल तीर, मुकेश मीणा द्वितीय, नरेंद्र मीणा प्रथम, पुष्पा हरवानी, रामसुख गुर्जर, रमेश सीरवी, रामजस विश्नोई, संदीप कुमार, संतोष कुमार मीणा, सत्यनारायण, शैलेश सुराणा, शिवचरण मीणा, श्वेता खगड़िया, सुभाष चंद्र, सुदर्शन सिंह तोमर, सुरेश कुमार हरसोलिया, सुरेश कुमार प्रथम, उमेद सिंह बीपी, उत्तम सिंह शेखावत, विनीत कुमार सुखाड़िया शामिल है।राजस्थान में २७ जुलाई को २५९ क्र्रस् अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें २४ प्रमोटेड क्र्रस् अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई थी। वहीं २ अगस्त को ३८ क्र्रस् अधिकारियों के तबादले हुए थे। वहीं ४० अधिकारियों ने अब तक जॉइनिंग नहीं दी, इनके खिलाफ अब कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। ऐसे में समय रहते अगर क्र्रस् अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया तो कार्मिक विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |