
बिना फास्टैग वाले वाहनों को सरकार ने दी राहत






नई दिल्ली। फास्टैग नहीं लगाने वाले वाहनों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है. ऐसे वाहन अब 15 फरवरी तक नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से कैश पेमेंट कर निकल सकेंगे. हालांकि, इसके बाद सरकार बिना फास्टैग वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती बरतने की भी तैयारी कर रही है। फास्टैग नहीं लगाने वाले वाहनों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है. ऐसे वाहन अब 15 फरवरी तक नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से कैश पेमेंट कर निकल सकेंगे. हालांकि, इसके बाद सरकार बिना फास्टैग वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती बरतने की भी तैयारी कर रही है।
टू-व्हीलर को छोड़कर कार, बस, ट्रक या अन्य प्रकार के निजी और कॉमर्शियल वाहनों को टोल प्लाजा से गुजरते समय फास्टैग अनिवार्य रूप से लगवाना होगा
बगैर फास्टैग वाले वाहनों को केंद्र सरकार ने राहत दी है. ऐसे वाहन अब 15 फरवरी तक नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से नगद भुगतान करके निकल सकेंगे. 16 फरवरी से सभी टोल प्लाजा में फास्टैग अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है, यानी कैश लेना बंद कर दी जाएंगी.
इसके साथ ही सरकार बगैर फास्टैग वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती बरतने की भी तैयारी कर रही है, जिससे सभी फोर वाहनों में फास्टैग लग जाए. सरकार ने इससे पूर्व टोल नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा में 1 जनवरी से कैश लेन खत्म करने का फैसला लिया था, लेकिन लोगों की होने वाली परेशानी को ध्यान रखते हुए यह डेट 15 फरवरी कर दी गई है।


