सरकार ने दिया तोहफा, जीवन भर फ्री में देख सकेंगे 104 चैनल

सरकार ने दिया तोहफा, जीवन भर फ्री में देख सकेंगे 104 चैनल

नई दिल्ली। भारत सरकार   ने असम   के लोगों को एक नए चैनल का तोहफा दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  ने असम के लिए अलग से चैनल  चैनल लॉन्च  किया है। इस दौरान जावड़ेकर ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि लंबे इंतजार के बाद असम को अपना चैनल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सन २००० में पूर्वोत्तर भारत में केवल एक चैनल हुआ करता था। हालांकि, पूर्वोत्तर भारत के अनेक राज्यों में अलग अलग टीवी चैनल  हैं, जिनमें कुछ 8 घंटे  काम करते हैं। अब असम को खुद का चैनल मिल गया है, जो बेहद जरूरी था।   बोले- भारत की आस्था और दिव्यता में राम हैं
बता दें कि असम के लिए शुरू किया गया चैनल डीडी फ्री डिश के जरिए भी देखा जा सकेगा। डीडी फ्री डिश के जरिए आप एक बार सेट टॉप बॉक्स लगाने के बाद जीवन भर फ्री चैनल देख सकते हैं। डीडी फ्री डिश में आपको १०४ चैनल देखने को मिलेंगे, जिनमें मनोरंजन, संगीत, धर्म, न्यूज आदि शामिल हैं और इनके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
जावड़ेकर ने कहा कि असम के लोगों का कल्चर बहुत अच्छा है। पूर्वोत्तर भारत का कल्चर ही विविधताओं से भरा है। यहां एकता का सूत्र भी है। इसलिए जरूरी है कि हर राज्य का अपना एक अलग दूरदर्शन चैनल हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि पूर्वोत्तर भारत, भारत के लिए एक ग्रोथ इंजिन बने। ऐसा इसलिए कि यहां काफी ज्यादा प्राकृतिक सम्पदा है। इसके साथ-साथ उद्योग के लिए या सर्विस सेक्टर के लिए जो चाहिए वह सब यहां है। सरकार पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
कोरोना में हाईटेक हुआ भारतीय रेलवे, अब घर बैठे यात्रियों को कराएगा रेल म्यूजियम का

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |