सरकारी कर्मचारियों को अगले हफ्ते मिलेगी बड़ी खबर! न्यूनतम बेसिक सैलरी में इतनी बढ़ोतरी होना तय

सरकारी कर्मचारियों को अगले हफ्ते मिलेगी बड़ी खबर! न्यूनतम बेसिक सैलरी में इतनी बढ़ोतरी होना तय

सरकार अगले हफ्ते 3 अगस्त को केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। केंद्र सरकार अगले महीने के पहले हफ्ते में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में नए फिटमेंट फैक्टर को हरी झंड़ी दिखा सकती है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच मोदी सरकार कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने का फैसला ले सकती है। सरकार ने इससे पहले साल 2017 में एंट्री लेवल बेसिक पे 7,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये की थी। बेसिक सैलेरी में इतनी बढ़ोतरी होना तय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बेसिक सैलरी में तय होती है। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत फिटमेंट फैक्टर के तहत न्यूनतम बेसिक सैलरी मिल रही है। इसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाना है। ऐसा होने पर कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।।

 

इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा। अभी न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है।

 

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाता है, तो कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये हो जाएगा। अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो भत्तों को छोड़कर, आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे। अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगी। इससे पहले इतनी थी बेसिक सैलरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2017 में 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। एंट्री लेवल बेसिक पे 7,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया, जबकि उच्चतम स्तर यानी सचिव को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया। क्लास 1 के अधिकारियों के लिए, शुरुआती वेतन 56,100 रुपये था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |