
सरकारी कर्मचारी मुफ्त सार्वजनिक मेल सेवाओं का नहीं करें उपयोग, डेटा चोरी होने की रहती है संभावना






खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है । इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के सुपरविजन एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना बीकानेर के सुपरविजन द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, राजस्थान, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में श्रीमती इन्द्रा चौधरी उप निदेशक (प्रशासन), सुनीता चावला उपनिदेशक (योजना), महेश कुमार सुथार सहायक निदेशक (संस्थापन-सी-3), गौरव शर्मा सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) आईटी के साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
गोविंद व्यास पुलिस निरीक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा करते हुए कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया एवं पॉक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुऐ ऑन लाइन मित्रता के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी। शिवकुमार शर्मा द्वारा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से श्रोताओ को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया। उन्होंने बताया की सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी ईमेल सिस्टम का उपयोग करना चाहिए उन्हें मुफ्त सार्वजनिक मेल सेवाओं का उपयोग जैसे Google/Yahoo/Hotmail/Outlook/Rediff etc. के उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि इससे डेटा की गोपनीयता नहीं रहती एवं साइबर अपराध होनें की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों तथा बचाव के उपाय भी बताए । Toll free no. 1930, cybercrime.gov.in एवं मोबाईल नंबर 78770454980 पर हम किस प्रकार से शिकायत दर्ज करवा की जानकारी दी ।
वर्कशॉप के अंत में विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया । एवं जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पेंपलेट उपलब्ध करवाये गये । श्री अरुण कुमार शर्मा जि.शि.अ. (प्रशिक्षण/गुणवता शिक्षा) एवं श्री किशनदान चारण जि.शि.अ. (नियुक्ति- फ़/सी अनुभाग) ने जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप आगे भी आयोजित करने का अनुरोध किया।


