
2018 में किया वादा पूरा नहीं कर पाई सरकार, आशा सहयोगिनियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। राजस्थान आशा सहयोगिनी चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को आशा सहयोगिनियों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी। संघ की जिलाध्यक्ष सरोज ने बताया कि आशा सहयोगिनी से सरकार ने 2018 में स्थाई करने का वायदा किया था लेकिन वायद पूरा होना तो दूर की बात, मानदेय में भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इतने कम मानदेय ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। सरोज ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि या तो उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करे या फिर उनके मानदेय कम से कम 18 हजार रुपए किया जाए। सरोज ने बताया कि इतने कम मानदेय में भी सरकार आशा सहयोगिनियों से बहुत ज्यादा काम करवा रही है। जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन सभी प्रकार के काम शामिल है।


