Gold Silver

उदयपुर की घटना को लेकर सरकार ने बुलाई आपात बैठक, बीकानेर में भी साइबर सेल अलर्ट

– हाई अलर्ट पर सरकार, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने बुलाई आपात बैठक, बैठक में DGP एमएल लाठर,ACS अभय कुमार मौजूद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर।उदयपुर शहर मंगलवार को हुए कन्हैयालाल तेली हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में उपजे तनाव के माहौल को देखते हुए बीकानेर पुलिस की साइबर सेल टीम भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाडऩे वालों के मंसूबों को फेल करने के लिये साइबर सेल की टीमें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफाम्र्स पर कड़ी निगरानी रखे हुए है जानकारी में रहे कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले उदयपुर के एक शख्स का मर्डर कर दिया गया। हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े  उसकी दुकान में घुसे और तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये है।

Join Whatsapp 26