
जिला स्तर पर कोरोना के आंकड़े जारी करने पर सरकार ने लगाई पाबंदी





बीकानेर। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने आंकड़े छिपाने का खेल शुरू किया है। बताया जाता है कि सरकार ने जिला स्तर पर कोरोना के आंकड़े जारी करने पर पाबंदी लगा दी है और राज्यस्तर से आए आंकड़े ही बताने के आदेश दिए हैं। राज्यस्तर के आंकड़ों में भी भारी हेरफेर किया गया है। राज्यस्तर से जांचों का ग्राफ तो काफी बढ़ा दिया गया है जबकि कोरोना से हुई मौतों, संक्रमितों की संख्या विभागीय आंकड़ों के अनुसार भी काफी कम कर दी गई है।
रविवार को 127 पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट आई लेकिन प्रदेश स्तर की रिपोर्ट में महज 58 ही पॉजिटिव मरीज बताये। जबकि सोमवार को सीएमएचओ ने 85 पॉजिटिव मरीज आने की जानकारी दी लेकिन जो पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट आई उसमें महज 64 मरीजों की नाम ही अंकित थे। 21 मरीज कहां गायब हो गये वो कौन थे उनके नाम लिस्ट क्यों नहीं अंकित थे।
ृ121 मौतों की जगह 102 ही मौत बता रहा है
बीकानेर में अभी तक जिला स्तर से विभाग के द्वारा जो आंकड़े पेश किए जा रहे थे, उसके अनुसार रविवार तक 121 मौतें हो चुकी हैं, जबकि राज्यस्तर से जो आंकड़े जारी किए गए है, उसमें सोमवार तक महज 102 मौतें ही बताई गई हैं।


