राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय हुआ नवीन भवन में स्थानांतरित

राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय हुआ नवीन भवन में स्थानांतरित

बीकानेर. आज राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय गोगागेट रानीबाजार बीकानेर के औषधालय के जनता क्लिनिक परिसर चोपड़ा कटला में स्थानांतरित हो जाने पर आयुर्वेद औषधालय विभाग के डॉ.गोविंद ओझा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी एवं प्रधानाचार्य कमल भारद्वाज को चाबी सुपुर्द की गई। पूर्व में यह डिस्पेंसरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानीबाजार बीकानेर में संचालित की जा रही थी। नवीन स्थानांतरित आयुर्वेद औषधालय भवन का निर्माण परदेशियों की बगेची के प्रबंधक राजीव शर्मा एवं दिनेश वत्स, राजीव मित्तल परिवार एवं भामाशाहों द्वारा करवाया गया और आयुर्वेद विभाग को निशुल्क सुपुर्द किया गया है। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक सुनील बोड़ा, नरेश मित्तल, समिति सदस्य प्रदीप भारद्वाज, मनोज कल्ला, प्रमोद शर्मा, भानू वत्स, अजय गर्ग, दिनेश भारद्वाज, योगेश भार्गव, मंजू कुमारी चारण सहित समिति के सभी मुख्य सदस्य उपस्थित हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |