सरकार व प्रशासन इस ओर भी दें ध्यान!, भीषण गर्मी में छोटे-छोटे पहुंच रहे आंगनबाड़ी

सरकार व प्रशासन इस ओर भी दें ध्यान!, भीषण गर्मी में छोटे-छोटे पहुंच रहे आंगनबाड़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस भीषण से बचाव हेतु सरकार ने जहां एक और स्कूल्स की छुट्टियां कर रखी है, सफाई कर्मचारियों के समय में बदलाव कर दिया। इसके अलावा बिजली, स्वास्थ्य और पानी से जुड़े विभागों को सख्त निर्देश दे रखे है कि आमजन से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरतकर पुख्ता बंदोबस्त किये जाए। वहीं दूसरी और जिले में इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाडिय़ों में पहुंचने को मजबूर हो रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुसार आंगनबाड़ी में पांच साल से छोटे बच्चे आते है, जिनका समय सुबह सात बजे से 12 बजे तक का है। अधिकांश आंगनबाड़ी में बिजली की व्यवस्था नहीं है और जहां कहीं है वहां बिजली रहती नहीं है ऐसे में छोटे-छोटे इस भीषण गर्मी में बाहर बालकनी में बैठने को मजबूर होते है। जिससे बच्चे बीमार हो रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार व प्रशासन से छुट्टियां या फिर समय में परिवर्तन करने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |