
बैंकों में की जा रही है सरकारी एडवाजरी की अनुपालना





बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जिला प्रशासन के साथ साथ केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम भी अपने अपने स्तर पर सरकारी एडवाइजरी की पालना में जुटे हुए है। जिसके तहत आने जाने वाले लोगों को सैनेटराइज व फिजिकल डिस्टेन्स बनाने की हिदायते दे रहे है। इसके लिये सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों में कार्मिकों की ड्यूटी व गार्ड भी लगा रखे है। एसबीआई बैंक की औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार बीकानेर शाखा में कोरोना महामारी के चलते लेन-देन के संदर्भ में ग्राहकों को सरकार एवं प्रशासन द्वारा दी गई एडवाजरी का पालन करने के लिए कहा गया है । शाखा में लिक्विड शॉप से हाथ धोने, हाथों को सेनेटाइजेशन करने एवं सोशल डिस्टेशिंग के साथ लेन-देन करने की व्यवस्था है। ग्राहकों को यह भी बताया गया है कि सरकार की तरफ से जिनके खातों में जो राशि डाली गई है, वह उन्हीं के खातों में रहेगी और ग्राहक अपनी सुविधानुसार अपने खाते से इस राशि का आहरण कर सकता है। बैंक में ग्राहकों को अपने खातों में लेन-देन करते समय सरकार और प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन और हिदायतों (मास्क पहनने आदि) का पालन अनिवार्य रूप से करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके।
भ्रामक खबरों से बचे
उधर बैंक एम्पलाईज अधिकारी व कर्मचारी यूनियन ने बैंकों के अंदर किसी प्रकार की सरकारी एडवाजरी की अनुपालना न होने की खबरों का खंडन करते हुए ऐसी भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि बैंककर्मी भी कोरोना योद्धाओं की भांति अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है। ऐसे समय में इस प्रकार की भ्रामक खबरें प्रकाशित करना अनुचित है।

