
वाट्सअप पर मिला मैसेज,देखें तो उड़ गए होश,पहुंचा थाने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति से लाखों रूपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में सेक्टर 6 के रहने वाले सिराजुद्दीन ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथी के अनुसार उसे यह मैसेज वाट्सअप पर मिला। जिसमें लिखा था कि हमें 20 लाख रूपए दो अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। प्रार्थी के अनुसार मैसेज भेजने वाले परिवार को खत्म करने की धमकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


