
कुछ राहत मिली लेकिन ये नाकाफी, बीकानेर में बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार की बारिश ने किसानों को कुछ राहत दी है लेकिन ये नाकाफी है। शहर की बात की जाए तो आज महज दस पंद्रह मिनट की बारिश हुई जिससे कई हिस्सों में पानी जमा हो गया। इससे पहले तेज हवा के कारण बीछवाल क्षेत्र में पेड़ उखड़ गए।
शहर के भीतरी क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद पानी केईएम रोड से होते हुए कलक्टरी तक पहुंच गया। जहां भारी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई। वहीं रेलवे स्टेशन के पास सीवरेज की बिगड़ी व्यवस्था के बीच बरसाती पानी ने रास्ता बंद कर दिया। जगह-जगह खुले पड़े नालों के कारण लोगों को रास्ता बदलकर निकलना पड़ा। मौसम विभाग को अभी भी बीकानेर में बारिश की उम्मीद है। बीकानेर के अलावा सीकर, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़,सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, नागौर, दौसा, जयपुर, श्रीगंगानगर, चूरू जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर की उम्मीद की जा रही है। इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।


