Gold Silver

ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से मिली निजात

बीकानेर। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया की इंद्पालसर 33 केवी फिडर का आज कार्य संपूर्ण हुआ तथा लाइनों का विभाजन करके सुचारू रूप से चालू की गई। इस फीडर के नीचे 4 जीएसएस आ रहे थे जिसमें ज्यादा लोड होने की वजह से बार-बार 33 केवी लाइन फाल्ट हो रही थी, जिससे निजात मिली। अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया एवं सबसे ज्यादा सहयोग इस फिडर के किसानों का रहा। इस लाइन के चालू होने से ईन्दपालसर, गुंसाईंसर, हीरावतान, सांखलान, हथाणा, ईन्दपालसर बङा, धर्मास, नौसरिया, मिंगसरिया एवं बड़ेला गांव के किसानों को ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली। यह लाइन खींचने का काम भी किसानों ने खुद आगे आकर किया, जिसमें मुख्य रूप से किशनलाल गोदारा, प्रेमाराम ज्यानी, चोखाराम ज्यानी, हजारीराम सारण, ओमप्रकाश ज्यानी, बाबूलाल ढाका, मुनीराम जाखड़, पुरखाराम जाखड़, तेजपाल सिंह एवं अन्य इन गांवों के समस्त किसानों का सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26