Gold Silver

जुलूस ऐ मोहम्मदी की लिखित में अनुमित मिली

जुलूस ऐ मोहम्मदी की लिखित में अनुमित मिली
बीकानेर जुलूस ऐ मोहम्मदी की परमिशन मिली बुधवार को जिला प्रशासन वह पुलिस प्रशासन द्वारा जुलूस ऐ मोहम्मदी की परमिशन लिखित में मिल गई है जिसमें प्रशासन नेलिखा है कि किसी भी प्रकार का डीजे प्रयोग में नहीं लिया जाएगा इसके अलावा मोटरसाइकिल प्रयोग मे नहीं ली जायगी किसी भी प्रकार के नारे नहीं लगाये जाएंगे आज 12 9.2024 को जिला कलेक्टर महोदय से एक सिस्टम मंडल ने वार्ता कर कलेक्टर जिला कलेक्टर नम्रता वैष्णवी को ज्ञापन सौंपा व जुलूस ऐ मोहम्मदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर जुलूस से जुड़े अता हुसैन कादरी अब्दुल सत्तार अनवर अजमेरी मोहम्मद असलम साकिर हुसैन पत्रकार आदि शामिल हुए इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिएवार्ता की गोतम ने पुरा आशवासन दिया कि किसी भी प्रकार कि चुक नही होगी।

Join Whatsapp 26