Gold Silver

तीन महिने पहले शादी हुई आज हादसे में हो गई मौत

नागौर परबतसर-रूपनगढ़ मेगा हाइवे पर एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। सोमवार को हुए इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मोत हो गई। दोनों मृतक परबतसर के रहने वाले थे और साउंड सेट का काम करते थे। घटना उस समय हुई जब युवक एक शादी समारोह में साउंड सेट लगाने जा रहे थे।

वहीं हादसे के बाद कार पलट गई। इससे कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही अजमेर की रूपनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन कब्जे में लिए और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्षतिग्रस्त हुई बाइक।

रूपनगढ़ SHO अयूब खान ने बताया कि परबतसर से रूपनगढ़ की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर परबतसर निवासी नेमीचन्द पुत्र श्योराम माली (25) व मुकेश (20) आ रहे थे। इसी दौरान तेज स्पीड से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मारी और दोनों उछलकर गिर पडे़। इस बीच कार भी पलट गई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन जने भी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रूपनगढ़ CHC में भर्ती कराया, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है।

नेमीचन्द और मुकेश दोनो साउंड का काम करते थे। वो साउंड लगाने के लिए पास ही स्थित ढाणी में जा रहे थे। तभी कार चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक नेमीचंद दो भाइयों में सबसे बड़ा था और वहीं मुकेश की शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया है।

Join Whatsapp 26