बाइक चालक को बचाने के चक्कर में खुद कट गया

बाइक चालक को बचाने के चक्कर में खुद कट गया

श्रीगंगानगर । सादुलशहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित मूर्ति देवी बीएड कॉलेज के पास रविवार शाम को परिवहन विभाग की गाड़ी पलटकर बिजली के पोल में भिड़ गई। हादसे में चालक व इस्पेंक्टर दो लोग घायल हो गए। इनमें चालक नत्थूराम के सिर में चोट आई है। दोनों घायलों को यहां प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चालक ने बाइक चालक को बचाने के प्रयास में कट मारा। इससे गाड़ी बिजली के पोल में जा भिड़ी। पोल टूट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। पोल पर गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। हादसे में गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह के मामूली चोटें आई जबकि चालक नत्थूराम के सिर में चोटे आई है। सूचना मिलने पर एसआई लेखराम जांगिड़ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |