Gold Silver

गोस्वामी को जनसंपर्क अलंकरण तथा जोशी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड करेंगे अर्पित

खुलासा न्यूज बीकानेर। पब्लिक रिलेसंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की ओर से सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी रवि गोस्वामी को जनसंपर्क रत्न अलंकरण तथा जनसंपर्क विभाग के पूर्व वरिष्ठ फोटोग्राफर हरिदत्त जोशी को च्लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अर्पित किया जा एगा। इसके लिए प्रसार की ओर से रविवार को मुरलीधर व्यास नगर स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में प्रात: 11:30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा।
प्रसार के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सहायक निदेशक जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जनसंपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बीकानेर के पूर्व अधिकारियों को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस 21 अप्रैल के अवसर पर यह पुरस्कार देने की परम्परा दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई। पहला अलंकरण विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेशचंद्र सक्सेना को अर्पित किया गया। गत वर्ष लॉकडाउन और सरकारी गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। अब यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित होगा। बीकानेर मूल के गोस्वामी ने बांसवाड़ा से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में सरकारी सेवाएं प्रारम्भ की। गोस्वामी मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क प्रकोष्ठ, वन विभाग तथा जनसंपर्क निदेशालय की समाचार शाखा में भी सेवाएं दे चुके हैं। वह 31 अगस्त 2013 को सेवानिवृत्त हुए। वहीं जनसंपर्क विभाग के पूर्व वरिष्ठ फोटोग्राफर जून 1989 को सेवानिवृत्त हुए। बानवे वर्षीय जोशी को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए च्लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डज् प्रदान

किया जाएगा।

Join Whatsapp 26