[t4b-ticker]

बीकानेर जेल में बंद गहलोत से मिले गोपाल, सुराणा ने मंत्री कल्ला पर कसा तंज, सोशल मीडिया में छिड़ी जंग

– गोपाल गहलोत आर-पार के मूड में
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पार्षद नंदू गहलोत को जेल भेजने के बाद सोशल मीडिया में जंग सी छिड़ गई है। भाजपा के मोहन सुराणा ने मंत्री कल्ला पर तंज कसते  हुए फेसबुक पर लिखा है कि ‘कल्ला जी आपके राज में आपके ही लाडले पार्षद को सिर्फ आपके विभाग का विरोध जनहित में करने के जुर्म में जेल जाना पड़ा क्यो ? इस तरह बयानों से सोशल मीडिया में माहौल सा बना हुआ है। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत जेल में बंद पार्षद नंदू गहलोत से मुलाकात की।

Join Whatsapp