
गोपाल कंवर को मिली पीएचडी की उपाधी






बीकानेर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से गोपाल कंवर को पीएचडी की उपाधी दी गई है। गोपाल कंवर ने विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग, कला संकाय में विजयदान देथा के गद्य साहित्य का आलोचनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोध किया है। इस मौके पर गोपाल कंवर को सवाईदान चारण बीकानेर ईकाई सचिव दवा प्रतिनिधि यूनियन, महेन्द्र दान, कुमेरदान, शिवसिंह चारण ने बधाई दी।


