Gold Silver

बीकानेर संभाग: गूगल मैप ने गलत रास्ता बताया, तालाब में उतरी कार

चूरू। गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलने के कारण एक परिवार उस समय मुश्किल में फंस गया, जब उनकी कार गंदे पानी के तालाब में उतर गई। गनीमत रही कि इस दौरान ग्रामीणों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उनकी जान बच गई। कार में 3 मासूम बच्चों सहित 1 महिला और 2 युवक सवार थे। मामला चूरू जिले के सादुलपुर का है। पंजाब निवासी विशाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार से खाटूश्यामजी जा रहा था। वह पहले नरहड़ स्थित दरगाह में गए थे। यहां से वह खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान वह गूगल मैप के हिसाब से कार चला रहा था। दोपहर में वह सादुलपुर के रामबास मोहल्ले में पहुंचे तो यहां तालाब लबालब भरा था। तालाब के कोई चारदीवारी नहीं होने के कारण उसने सोचा कि सड़क पर पानी भरा है और उसने कार तालाब में उतार दी। थोड़ा आगे गए तो उनकी कार पानी में डूबने लगी। विशाल ने बताया कि कार पानी में डूबने लगी तो हम सभी के होश उड़ गए और हाथ-पैर कांपने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे हम सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसके कारण हमारी जान बच गई। विशाल ने बताया कि कार पूरी तरह से बंद हो गई थी। सुरक्षित बचने के बाद शरीर में डर बैठ गया है और हाथ-पैर कांपने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका ने तालाब के चारदीवारी नहीं करवाई है। गांव के लोगों को तो इसका पता है, लेकिन बाहर से आने वालों को इसका पता नहीं रहता है, जिसके कारण बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

Join Whatsapp 26