इन स्मार्टफोन के लिए Google लाया खास फीचर, जानें डीटेल

इन स्मार्टफोन के लिए Google लाया खास फीचर, जानें डीटेल

नई दिल्ली. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है। गूगल ने कहा है कि वह ऐंड्रॉयड गो वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए नाइट मोड सपॉर्ट रोल आउट करने वाला है। नाइट मोड सपॉर्ट आने के बाद ऐंड्रॉयड गो ओएस पर चलने वाले सस्ते और एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में भी नाइट मोड का मजा लिया जा सकेगा।

गूगल ने किया ट्वीट
कंपनी ने ऐंड्रॉयड के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन्स के कैमरा ऐप में अब नाइट मोड सपॉर्ट मिल गया है। इससे यूजर अब कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे। ट्वीट में कंपनी ने एक विडियो शेयर कर यह भी दावा किया है कि इस फीचर की मदद से बिना फ्लैश के भी कम लाइट वाली जगहों पर अच्छे फोटो लिए जा सकते हैं।

कम रोशनी में बेहतर फोटो
कैमरा गो के गूगल प्रॉडक्ट मैनेजर प्रणय भाटिया ने कहा, ‘कम लाइट में अच्छी फोटो के लिए आपको अच्छे एक्सपोजर और नॉइज रिडक्शन की जरूरत पड़ती है और सभी कम कीमत वाले ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में नहीं मिलते। इसी समस्या को दूर करने के लिए कैमरा गो ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए खास कैमरा मॉड्यूल तैयार किया है।’

इन स्मार्टफोन्स को मिला यह फीचर
ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन्स में इसके काम करने के तरीके को समझाते हुए भाटिया ने कहा, ‘कैमरा गो में नाइट मोड मल्टीपल फोटो कैप्चर करने के लिए बर्स्ट फटॉग्रफी का इस्तेमाल करते हुए कई पिक्चर लेकर इन्हें एक में मर्ज करके एक शार्प फोटो आउटपुट देता है।’ कंपनी इस फीचर को अभी कुछ ही डिवाइसेज पर ऑफर कर रही है। यह फीचर पाने वाले पहले हैंडसेट नोकिया 1.3, Wiko Y61 और Wiko Y81 है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |