Gold Silver

सद्भावना सम्मेलन का आयोजन,युवाओं का किया सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस और युवा राष्ट्रीय दिवस पर स्थानीय लक्ष्मी हेरिटेज में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रियंका गांधी जागृत भारत संस्थान का भी गठन किया गया जिसका स्वर समिति से स्वाति पारीक को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रवक्ता डॉ विजय आचार्य ने बताया कि इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एसएल हर्ष थे और मुख्य वक्ता राजस्थान कबीर यात्रा के संयोजक गोपाल सिंह जी थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य साजिद सुलेमानी,असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन नागोरी और स्वाति पारीक विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर सामाजिक क्षेत्रों में राष्ट्रहित में काम करने वाली राष्ट्रीय युवा योजना बीकानेर वह खिदमतगार खादिम सोसाइटी का उपस्थित अतिथियों में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
योग गुरु स्वर्गीय पन्नालाल स्मृति संस्थान की शिष्य जसोदा सुधार ने भुवनेश पुरोहित के निर्देशन में योगाभ्यास किया। संस्थान संयोजक कमल कल्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर देवेंद्र किराडू, इकरामुद्दीन लोहार, जितेंद्र बिस्सा, एंन डी कादरी, शिव उपाध्याय, मुमताज शेख,श्याम नारायण रंगा, अलीमुद्दीन जामी, भरत थानवी,मोहम्मद हुसैन नागौरी ,मंजू गोस्वामी, मुमताज बानो ,हाजी असलम ,राजेश दुजारी ,इकबाल नागौरी ,डी जोशी, शकील स्टार, दिनेश पुरोहित, मदन पुष्करणा, पूसाराम ,मनु चौहान, इरशाद नागौरी ,नासिर नागौरी ,मास्टर मोहम्मद इकबाल ,हुसैन पजाबगिर, मूलाराम नायक, पवन कुमार, महेश ,व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Join Whatsapp 26