
बीकानेर / आग लगने से हजारों रूपये का सामान जलकर हुआ राख, रूट डाइवर्ट किया






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। जिले के नोखा रोड पर एक ढाबे में आग लगने से हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी मिली है कि अचानक लगी इस आग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई और एकबारगी यातायात रोककर रूट डाइवर्ट कर दिया गया। हालांकि चाय के खोखे में लगी आग के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। किन्तु आग की लपटे इतनी खतरनाक थी कि सड़क पर आवाजाही बंद करनी पड़ी और ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि खोखे में कितना सामान जलकर खाक हुआ है।


