
लाखों का माल लिया नहीं दिए पैसे,धोखाधड़ी के आरोप







खुलासा न्यूज़,नेटवर्क। लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीगंगानगर शहर की नई धानमंडी के एक व्यापारी ने शहर के ही व्यापारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। दोनों व्यापारियों के बीच खरीद और बेचान का काम चलता है। इसी सिलसिले में पीडि़त ने आरोपी को अप्रैल में पंद्रह लाख 58 हजार रुपए का मूंग बेचा लेकिन जब इसके रुपए मांगे तो आरोपी टाल मटोल करने लगे। इस पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया।


