मालगाड़ी का पावर फेल,जम्मुत्तवी को महाजन स्टेशन पर रोका,जम्मुत्तवी यात्रियों को हुई भारी परेशानी,

मालगाड़ी का पावर फेल,जम्मुत्तवी को महाजन स्टेशन पर रोका,जम्मुत्तवी यात्रियों को हुई भारी परेशानी,

मालगाड़ी का पावर फेल,जम्मुत्तवी को महाजन स्टेशन पर रोका,जम्मुत्तवी यात्रियों को हुई भारी परेशानी,
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन में बीकानेर जा रही मालगाड़ी का पावर में तकनीकी।खराबी आने से महाजन अर्जुनसर के बीच खड़ी हो गई। जिसके कारण जोधपुर जम्मुत्तवी एक्सप्रेस ट्रेन को महाजन स्टेशन पर रोकना पड़ा। जम्मुत्तवी एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी का पावर अर्जुनसर से निकलते ही महाजन के पास फेल हो गया। सूचना मिलने पर रेल कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचकर बीकानेर कंट्रोल को सूचना दी। वही जोधपुर से जम्मुत्तवी ट्रेन को महाजन स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा।तकनीकी स्टाफ भी मौके पर पहुंचकर पावर को दुरस्त करने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नही मिली। करीब दो घण्टे बाद सुरतगढ़ से दूसरा पावर मंगवाकर मालगाड़ी को महाजन स्टेशन के ट्रेक पर खड़ा किया । करीब दो घण्टे बाद जम्मुत्तवी एक्सप्रेस को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। वहीं स्टेशन पर खड़ी जम्मुत्तवी एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वही कुछ देर बाद मालगाड़ी को बीकानेर रवाना कर अधिकारियों ने राहत की सांस ली । गौरतलब है कि महाजन अर्जुनसर के बीच दो दिनों में पावर फेल होने की दूसरी घटना है। कस्बे के युवा सामाजिक कार्यकर्ता की टीम विकास ओझा के नेतृत्व में जलसेवा लेकर स्टेशन पहुंच गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |