फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी,दो दिन पहले हुए हादसे में मरे थे सैकड़ों लोग - Khulasa Online फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी,दो दिन पहले हुए हादसे में मरे थे सैकड़ों लोग - Khulasa Online

फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी,दो दिन पहले हुए हादसे में मरे थे सैकड़ों लोग

खुलासा न्यूज। बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे के तीन दिन बाद ही, सोमवार को ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक निजी नैरो गेज रेल लाइन पर एक मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में पिछले सप्ताह कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए भीषण हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी की पांच बोगियां उस वक्त पटरी से उतर गईं, जब वह डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक ‘प्राइवेट साइडिंगÓ के अंदर हुई जो एक कंपनी के स्वामित्व में है और इसका रखरखाव तथा संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया जाता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26