स्कूटी सहित माल को किया पार

स्कूटी सहित माल को किया पार

बीकानेर। चोरों ने शहर में बुरी तरह से आंतक मचा रखा है पुलिस की पकड़ से दूर चोर आये दिन लोगों के बंद घरों को अपने निशाना बना रहे है। जबकि पुलिस दावा कर रही है उनकी गश्त में कोई कमी नहीं है। फिर भी पुलिस की सभी दावों को चकमा देकर चोर अपना कार्य कर रहे है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में अज्ञात चोर ने घुसकर घर में रखे नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र मुरारीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बंद मकान में से कोई अज्ञात चोर ने घुसकर घर में खड़ी स्कूटी व गुलक में नगदी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अशोक कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |