
मकान का ताला तोडक़र सामान किया पार, चार भाईयों पर करवाया मामला दर्ज






बीकानेर। मकान का ताला तोडक़र सामान चुरा लेने का आरोप लगाते हुए परिवार के ही चार भाईयों के खिलाफ मामला थाने में मामला दर्ज हुआ है। गांव मोमासर निवासी सुभाष पुत्र लालचंद सांसी ने इसी गांव के रमेश व संतोष पुत्र मघाराम सांसी, विनोद पुत्र भंवरलाल, मघाराम पुत्र चादुराम सांसी के खिलाफ 21 जुलाई की रात अपने मकान का ताला तोडक़र सोने चांदी के गहने व घरेलू सामान सहित 6 हजार रूपए नगदी चोरी कर लेने का आरोप लगाया। परिवादी को ओलमा देने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी है।


