दुकान खुली होने पर कर ले गये सामान जब्त

दुकान खुली होने पर कर ले गये सामान जब्त

बीकानेर। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से दिये गये दिशा निर्देश की अनुपालना न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दुकान के खिलाफ कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही के तहत बंद के बावजूद अनावश्यक रूप से दुकान खोलने वाले एक दुकानदार का सामान जब्त कर ले गये और हिदायत दी कि अगर फिर से दुकान खोली तो मामला दर्ज किया जाएगा। उधर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुंच सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने सड़कों पर मौजूद लोगों को लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में रहने और कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की। गंगाशहर क्षेत्र में महापौर ने आमजन को मॉस्क भी वितरित किए। इस दौरान उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा सहित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने भी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों से गली-मोहल्लों में एकत्र न होने और घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भीड़ और अधिक लोगों से दूर रहकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इसमें कोताही न बरते।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |