
घर में घुसकर मारपीट कर तोड़ा सामान,पढ़ें पूरी खबर






बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने ओर स्त्री लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में परिवादिया ने माधोसिंह,शिवराजङ्क्षसह, 10-11 लड़के व 4-5 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादियां ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और गाली गलौच करने लगे। जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरेापियों ने प्रार्थिया व उसकी बेटी के साथ अभद्रता की और लज्जा भंग की। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोयिों ने इस दौरान उनके साथ मारपीट की ओर घर में तोडफ़ोड़ करते हुए घर का सामान गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।


