
लंबित प्रकरणों के निस्तारण में पुलिस की रैकिंग अच्छी ए. पौन्नूचामी






बीकानेर । जिला पुलिस के वार्षिक निरीक्षण पर आये एडीजी ए पौन्नूचामी सोमवार को यहां लाईन पुलिस में जवानों की संपर्क ली और देर अपरान्ह क्राईम मिटिंग में अपराधों की रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए एडीजी पौन्नूचाम ने कहा कि मादक
पदार्थो और हथियार तस्करी रोकथाम में बीकानेर पुलिस बेहतर काम रही है, लंबित प्रकरणों के निस्तारण में जिला पुलिस की रैकिंग अच्छी है। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिये जिला पुलिस को विशेष कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिये है। जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने में
नाकाम साबित हो रही बीकानेर के पुलिस से जुड़े सवाल के जबाव में एडीजी पौन्नूचामी ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिये पुलिस सीधे तौर से जिम्मेदार नहीं है,यह जिमा खनन विभाग का है। फिर पुलिस अपने स्तर पर खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने का काम लगातार कर रही है। एडीजी ने कहा कि कोरोना आपदा के संकटकारी दौर के बावजूद बीकानेर पुलिस अपराधों की रोकथाम के साथ कोविड़ गाईड लाईन
की पालना के लिये सक्रिय रही। एडीजी ने कहा कि बीकानेर पुलिस लगातार अपराधिक वारदातों का खुलासा कर रही और कई अपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया है, लेकिन नाकाबंदी और नाईट गश्त में कमजोर है, इसमे सुधार के लिये एसपी को विशेष रूपये मॉनिटरिंग के लिये कहा गया है। उन्होंने जिला
अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा है। इसके अलावा ज्यादातर वारदातों में नए बदमाश सामने आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी इन पर फोकस करें और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलें। एडीजी पौन्नूचामी ने एसएचओ को पुलिस जाप्ते के साथ शाम को छह से रात 10 बजे तक फील्ड में रहकर गश्त
और नाकाबंदी करने के लिए कहा गया है। इस दौरान आईजी ओम प्रकाश पासवान, एसपी योगेय यादव, एएसपी सिटी अमित कुमार, एएसपी ग्रामीण सुनिल कुमार समेत जिला पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। एडीजी पौन्नूचामी मंगलवार को जिला पुलिस मुयालय और बीछवाल थाने का निरीक्षण करेंगे।


