Gold Silver

राजस्थान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश, 2 की मौत; दर्जनभर जिलों के लिएअलर्ट

राजस्थान में मानसून एक्टिव होने के बाद मंगलवार को जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में बारिश हुई। लंबे गैप के बाद जयपुर पर बादल मेहरबान हुए। इससे गर्मी से राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा धौलपुर जिले के बाड़ी में पानी गिरा है। यहां 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बारां में बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 12 जिलों में 1 व 2 सितम्बर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर के प्रताप नगर, सांगानेर, जगतपुरा, मालवीय नगर, एयरपोर्ट रोड, झालाना, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। चारदीवारी, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़, शास्त्री नगर जैसे कई अन्य इलाके मंगलवार को भी सूखे रह गए। बादलों ने इन इलाकों से बेरुखी दिखाई। प्रताप नगर क्षेत्र में दोपहर 2 बजे बौछारें पड़नी शुरू हुईं। 10-15 मिनट ही बारिश हुई। इससे पहले जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए थे। उमस हो रही थी। बारिश के बाद जरूर मौसम सुहाना हो गया।

अच्छी हुई बारिश
जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के 16 जिलों में बारिश हुई। बारां, भरतपुर, धौलपुर, जालौर, झालावाड़, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर जिलों में अच्छी बारिश हुई। धौलपुर के बाड़ी में 76, बसेड़ी में 56, भरतपुर के रूपवास में 42, उच्चैन 20, नदबई 18, बारां के छबड़ा में 72, अलवर के सिलीसेढ़ 21, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 17, डूंगरपुर में 42, जालौर के रानीवाड़ा में 67, सांचौर 17, झालावाड़ के छापीडेम में 67, बाकनी में 26, मनोहर थाना में 23, करौली के मंडरायल में 56, राजसमंद के भीम में 27, देवगढ़ 28, सवाई माधोपुर के खण्डार में 47, बौंली 25, मलारना डूंगर 19, सिरोही के आबूरोड 39, उदयपुर के कानोड में 16, गिरवा में 16, ऋभषदेव में 30 और गोगुंदा में 33MM बारिश दर्ज हुई।

अगले दो दिन के लिए अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग ने अगले दो दिन 1 व 2 सितम्बर को राजस्थान के 12 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत एक सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के जालौर, पाली में जबकि पूर्वी राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर और उदयपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 2 सितम्बर को उदयपुर और सिरोही में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन दोनों दिनों में जालौर बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp 26