खुशखबरी! जयपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों में अब जनरल टिकट पर यात्रा शुरू, देखें लिस्ट - Khulasa Online खुशखबरी! जयपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों में अब जनरल टिकट पर यात्रा शुरू, देखें लिस्ट - Khulasa Online

खुशखबरी! जयपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों में अब जनरल टिकट पर यात्रा शुरू, देखें लिस्ट

जयपुर। कोरोना के एक बार फिर से लौटने के बीच उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुये राजस्थान से जुड़ी आठ ट्रेनों में रिजर्वेशन की बाध्यता हटाते हुये उनमें सीधे टिकट लेकर सफर करने की राह खोल दी है. रिजर्वेशन की बाध्यता हटाये जाने से इन आठ ट्रेनों से राजस्थान के यात्रियों को काफी फायदा होने की उम्मीद है. वहीं रेलवे ने नांदेड़-श्रीगंगानगर- नांदेड ट्रेन में स्थाई तौर पर थर्ड एसी के 2 कोच बढ़ाकर भी यात्रियों को राहत प्रदान की है. 10 दिसंबर से यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी। रेलवे प्रबंधन के मुताबिक ट्रेन नंबर 09721 जयपुर से उदयपुर, ट्रेन नंबर 09722 उदयपुर से जयपुर तथा ट्रेन नंबर 12991 उदयपुर से जयपुर और ट्रेन नंबर 12992 जयपुर से उदयपुर में रिजर्वेशन की बाध्यता को हटा दिया गया है. इसी तरह से ट्रेन नंबर 22977 जयपुर से जोधपुर और ट्रेन संख्या 22978 जोधपुर से जयपुर तथा ट्रेन नंबर 14809 जैसलमेर से जोधपुर और ट्रेन नंबर 14810 जोधपुर से जैसलमेर में सफर करने के लिये रिजर्वेशन जरुरी नहीं होगा. इन ट्रेनों में अब यात्री सीधे स्टेशन से टिकट लेकर भी सफर कर सकेंगे।
नांदेड़-श्रीगंगानगर-नांदेड ट्रेन में बढ़ाये दो थर्ड एसी कोच
वहीं रेलवे ने नांदेड़-श्रीगंगानगर-नांदेड ट्रेन में स्थाई तौर पर थर्ड एसी के 2 कोच बढ़ा दिये हैं. रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 17623 नांदेड़-श्रीगंगानगर- नांदेड ट्रेन में नांदेड से 9 दिसंबर से और ट्रेन नंबर 17624 में श्रीगंगानगर से 11 दिसंबर से थर्ड एसी के 2 स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में एक सैकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात सैकेंड क्लास स्लीपर और 2 साधारण श्रेणी की कोच हो जायेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26