खुशखबरी! 2, 3 और 11-12-13 अक्टूबर को रहेगा अवकाश

खुशखबरी! 2, 3 और 11-12-13 अक्टूबर को रहेगा अवकाश

 

खुशखबरी! 2, 3 और 11-12-13 अक्टूबर को रहेगा अवकाश
जयपुर। राजस्थान के लोगों को सितंबर महीने के बाद अब अक्टूबर माह में भी बंपर छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है। सरकारी कैलेंडर की मानें तो अक्टूबर महीने में कुल 12 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। अक्टूबर का पहला सार्वजनिक अवकाश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर रहेगा। इसके बाद 3 अक्टूबर को नवरात्रि स्थापना और महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश रहेगा। इस दिन बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
इसके बाद राजस्थान में 5 और 6 अक्टूबर को भी शनिवार और रविवार होने के चलते सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में अवकाश रहेगा। 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी का अवकाश रहेगा। वहीं 12 अक्टूबर 2024 को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में तीन दिनों तक लगातार अवकाश रहेगा। इस दौरान आप कहीं बाहर जाने का भी प्लान बना सकते हैं।
वहीं 19 और 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार होने चलते सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार है। ऐसे में इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे। वहीं 27 अक्टूबर 2024 को रविवार का अवकाश रहेगा। 31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दिवाली होने चलते अवकाश रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |